The beautiful day of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt's wedding has finally arrived. Ranbir and Alia are going to tie the knot today. April 14 will also be remembered for Ranbir and Alia's dream wedding.Ranbir's best friend Ayan Mukerji has congratulated both the lead stars of 'Brahmastra' in advance for their marriage. Ayan Mukerji shared a video of (Brahmāstra Part One: Shiva) wishing the couple a happy new life. are the ones.Apart from this, Alia's mentor Karan Johar has also confirmed the marriage. He also shared the first look of the song Kesaria from Ranbir-Alia's upcoming film 'Brahmastra'. While confirming the marriage, Karan Johar wished both of them to tie the knot. Karan wrote that both of you have brought a lot of light in the lives of each other and all of us with your love. Best wishes for this new beginning.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का खूबसूरत दिन आखिर आ ही गया है. रणबीर और आलिया आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 14 अप्रैल का दिन रणबीर और आलिया की ड्रीम वेडिंग के लिए भी याद किया जाएगा. रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' के दोनों लीड स्टार्स को शादी की एडवांस बधाई दे दी है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने (Brahmāstra Part One: Shiva) का एक वीडियो शेयर कर कपल को उनके नए जीवन की शुभकामनाएं दीं.अयान ने कैप्शन में लिखा है, रणबीर और आलिया को नए सफर के लिए शुभकामनाएं, जिसकी ये जल्द शुरुआत करने वाले हैं.इसके अलावा आलिया के मेंटर करण जौहर ने भी शादी की पुष्टि कर दी है. उन्हाेंने भी रणबीर-आलिया की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के गाने केसरिया का फर्स्ट लुक शेयर किया. करण जौहर ने शादी कंफर्म करते हुए दोनों के सात बंधन में बंधने की शुभकामनाएं दीं. करण ने लिखा तुम दोनों अपने प्यार से एक-दूसरे की और हम सभी के जीवन में बहुत रोशनी लेकर आए हो. इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.फेमस सिंगर ईला अरुण ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हमारी सोनी सासू मां बन रही हैं. महेश और प्यारी सोनी को बधाई. आलिया और रणबीर को आशीर्वाद'.
#AliaRanbirWeddingBollywoodCelebReaction